fbpx

Rika Rani Pradhan

अपनी पलकों पर रहने दे रात भर के लिए मुझे
मैं तो ख्वाब हूं सुबह होते ही चली जाऊंगी।

~rrp


Your eyes told me stories, your lips were afraid to narrate.

~rrp


हमारी आंखों ने कई बार पकड़ा उन्हें रंगे हाथ
वह इश्क़ तो करना चाहते है पर घबराते बहुत हैं।

~rrp


Take me to the stars tonight and maybe it will tell you all my dreams.

~rrp


हमारी आंखों ने कई बार पकड़ा उन्हें रंगे हाथ
वह इश्क़ तो करना चाहते है पर घबराते बहुत हैं।

~rrp


I saw stars in your eyes and you just saw the darkness in mine.

~rrp


उसने देखा ही नहीं अपनी हथेली को कभी
उसमें हल्की सी लकीर मेरी भी है।

~rrp


Taste the love.
Yeah its really hard to find a
loyal one in this cruel world,
But life is all about finding love,
spreading love and tasting everything. Let’s take a risk and taste the love.

~rrp


उसने देखा ही नहीं अपनी हथेली को कभी
उसमें हल्की सी लकीर मेरी भी है।

~rrp


❣FRIENDSHIP❣

A glimpse of heaven

Decorate with love.

~rrp


उसने देखा ही नहीं अपनी हथेली को कभी
उसमें हल्की सी लकीर मेरी भी है।

~rrp


Love yourself so fully that the pain won’t have any place to live.

~rrp


कुछ तो खास है इस मोहब्बत मे
वरना 16108 वाला कृष्णा राधा के लिए नहीं तरसता।

~rrp


सुनो ना…
न पूछो कितनी मोहब्बत है
बस इतना सा ही जान लो
आधार कार्ड मे भी बहत सुंदर लगते हो।

~rrp


उनकी छोटी सी बिंदी ने कमाल कर के रख दिया
हमारी रातों की नींद को नीलाम कर के रख दिया
वह तो सो गए अपने बिंदी को उतार कर
पर हमने हमारी रातों को उन्हीं के नाम कर दिया।

~rrp


दिल के रिश्ते तो किस्मत से ही बनते है
वरना मुलाकातें वह तो रोज हजारों से होती है।

~rrp


Completed 7 Years. Get Upto 30 % Discount on our Softwares. Use Code YEAR5 and WhatsApp us the same to know more about the softwares we offer.

X
× How can we help you