fbpx

Bhawani Raaj

कभी बहन , कभी पत्नी

कभी माँ मन कर बलिहारी हूँ

तो कभी बेई बनकर,

महकाती दुनिया साड़ी हूँ।

सही पहचाना तुमने

है , मेँ नारी हूँ।।

मदमस्त होकर पुरुषो ने

किया था जिसका चीयर हरण।

अभियान मेँ चूर होकर

रावण ने भी किया था हरण।

वही द्रोपदी मेँ ,

मेँ वही सीता जनक दुलारी हूँ ,,

हा मेँ नारी हूँ।।

लक्ष्मी बाई जैसी वीर

अंग्रेज़ो के विरुद्ध ,

जिसने उठाई थी शमशीर।

मेँ ही शारदा, वही जगदम्ब

मेँ भवानी, सिहं असवारी हूँ।

है, मेँ नारी हूँ।

मेँ नारी हू।।

~akkii

Completed 7 Years. Get Upto 30 % Discount on our Softwares. Use Code YEAR7 and WhatsApp us the same to know more about the softwares we offer.

X
× How can we help you